दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में हुई एक की मौत-दो गंभीर घायल

दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में हुई एक की मौत-दो गंभीर घायल

February 10, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में हुई एक की मौत-दो गंभीर घायल
कोरबा : कोरबा जिला अंतर्गत पाली नगर के हाई स्कूल चौक से केराझरिया रोड पर स्थित गायत्री मंदिर के पास दो बाइक में आपस में टकरा गई।
जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में एक तेंदूभाठा निवासी जयकिशन पटेल नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वह अपने साथी देव कुमार के साथ रतनपुर से ग्राम लौट रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार केराझरिया निवासी अजय अगरिया व प्रमोद दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 व 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां से सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।