कोलकाता पुस्तक मेले में ममता की तीन पुस्तकों का किया गया विमोचन

कोलकाता पुस्तक मेले में ममता की तीन पुस्तकों का किया गया विमोचन

February 10, 2025 Off By NN Express

कोलकाता । नयी किताबों के प्रकाशक ‘डे पब्लिशिंग’ के सुदीप्तो डे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीनों किताबों में से ‘लिपिबोड्डो किचु काज’ 28 जनवरी से शुरू हुए मेले में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखी तीन नयी पुस्तकों का 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में विमोचन किया गया। इनमें से एक पुस्तक 1980 के दशक से ममता के लंबे राजनीतिक सफर पर आधारित है।

नयी किताबों के प्रकाशक ‘डे पब्लिशिंग’ के सुदीप्तो डे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीनों किताबों में से ‘लिपिबोड्डो किचु काज’ 28 जनवरी से शुरू हुए मेले में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब रही। इस पुस्तक में बनर्जी के रेल मंत्री और बाद में मुख्यमंत्री रहने के दौरान के किस्से हैं।

डे ने बताया कि ममता की एक अन्य पुस्तक ‘बांग्लार निर्वाचन ओ अमार’ (हम और बंगाल में चुनाव) भी अच्छी बिक्री कर रही है। इस पुस्तक में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा लड़े गए चुनावों का विवरण है। तीसरी पुस्तक ‘सैल्यूट 2’ में बनर्जी ने बांग्ला और अंग्रेजी में कविताओं के माध्यम से 50 प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है। पुस्तक मेले का रविवार को समापन हो गया।