नई दुल्‍हन ने कर द‍िया कांड, पत‍ि रह गया भौचक्का, जानिए पूरी ख़बर…

नई दुल्‍हन ने कर द‍िया कांड, पत‍ि रह गया भौचक्का, जानिए पूरी ख़बर…

February 9, 2025 Off By NN Express

हमीरपुर,09 फ़रवरी 2025 : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवक ने अपनी ही शादी को लेकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि शादी के कुछ घंटों बाद ही उसकी दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. इस मामले में युवक ने एक व्यक्ति पर शादी कराने के बदले पैसे लेने और धोखा देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि बलदेव शर्मा नाम के शख्स ने उसकी शादी करवाने के नाम पर उससे 1.50 लाख रुपये लिए थे. शादी 13 दिसंबर 2024 को साही गांव के एक मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी. कोर्ट मैरिज के लिए लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता के कारण मंदिर में शादी कराई गई थी.

शादी के तुरंत बाद, जितेश की दुल्हन बबीता ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर हरियाणा के यमुनानगर जाने की बात कही. उसने कहा कि वह दो दिन में लौट आएगी, लेकिन जाने से पहले वह अपने सारे गहने और कुछ नकदी भी साथ ले गई. कुछ दिनों तक जितेश ने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इस बीच, शादी कराने वाला व्यक्ति बलदेव शर्मा भी इस मामले से बचने लगा. जब जितेश ने उससे संपर्क कर गहने और पैसे लौटाने की बात कही, तो उसने कोई भी मदद करने से इनकार कर दिया. इससे परेशान होकर जितेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने बताया कि जितेश शर्मा की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी महिला और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है.