कोरबा : आठ लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
August 25, 2022कोरबा, 25 अगस्त । हरदीबाजार पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने निर्देषित किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए आठ लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मौहाडीह से एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना से कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन कर बिरदा की ओर ले जाने वाला है। सूचना पर हमराह स्टाॅफ एवं गवाह को साथ लेकर ग्राम मौहाडीह नाला के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया। एक व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में आया जिसे रोककर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 बीसी 3642 के डिक्की में चार हरे रंग की 02-02 लीटर वाली प्लास्टिक की बाटल में प्रत्येक में 02-02 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब रखा हुआ बरामद किया गया। पूछताछ में अपना नाम बलीराम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन अटल चौक बिरदा थाना कुसमुण्डा बताया। बलीराम यादव के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जुमला 08 लीटर कीमती 800 रुपये एवं मोटरसाइकिल को मौके पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम अपराध के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।