आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 45 लीटर अवैध शराब

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 45 लीटर अवैध शराब

February 6, 2025 Off By NN Express

अम्बिकापुर । जिला आबकारी अधिकारी एल. के. गायकवाड़ ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देशानुसार कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले  में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग विजय सेनशर्मा के निर्देशन में जारी कार्यवाही की कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती शीला बड़ा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक अनिल गुप्ता प्रभारी वृत्त अंबिकापुर,आबकारी उप निरीक्षक सौरभ साहू वृत्त सीतापुर व आबकारी उप निरीक्षक आकाश कुमार साहू प्रभारी वृत्त लखनपुर ने लुंड्रा विकासखंड में संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अन्य प्रान्त की मदिरा कुल मात्रा 45 लीटर को टाटा नेक्सॉन में परिवहन करते हुए जप्त किया गया। थाना लुण्ड्रा अंतर्गत के आरोपी दया साहू से शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 व 59(क) के तहत गैर जमानतीय अपराध होने से, प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक दिनेश जायसवाल, मथुरा पटेल, रमेश गुप्ता, गंभीर साय, जन्मेजय दुबे; आरक्षक अमर साय भगत एवं महिला नगर सैनिक गीता सिंह व अंजू एक्का शामिल रहे।