रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश

रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश

February 5, 2025 Off By NN Express

रायगढ़, 5 फरवरी। चुनावी आचार संहिता लागू होते ही रायगढ़ पुलिस एक्शन मोड में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के लिए एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में पुलिस ने शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पैदल मार्च कर यह साफ संदेश दिया कि शांति भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।


फ्लैग मार्च की शुरुआत रामलीला मैदान से हुई और पुलिस दस्ते ने घड़ी चौक, हटरी चौक, सुभाष चौक, अग्रसेन चौक, शहीद चौक, हेमू कलानी चौक होते हुए चक्रधरनगर तक का कड़ा पहरा देते हुए गश्त किया। पुलिस की मौजूदगी से पूरा शहर सख्त कानून व्यवस्था के संदेश से गूंज उठा।


एसपी दिव्यांग पटेल ने मार्च से पहले पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। फ्लैग मार्च का मकसद कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जनता को यह विश्वास दिलाना था कि पुलिस हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।


फ्लैग मार्च में सीएसपी आकाश शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, उत्तम प्रताप सिंह, सुशांतो बनर्जी, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, मोहन भारद्वाज, रामकिंकर यादव, हर्षवर्धन सिंह बैस, सीताराम ध्रुव, विजय चेलक समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।


कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।