जगदलपुर : आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
November 12, 2022जगदलपुर, 12 नवंबर। आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई एवं स्वच्छता सुविधाओं एवं सुग्घर आंगनबाड़ी योजना के संबंध में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्ल्ड विजन इंडिया एवं यूनीसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं के महत्व पर तथा इसे सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी मंडावी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी, प्रत्येक परियोजना से 2-2 पर्यवेक्षक एवं 1-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।