मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण

मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण

February 1, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने पहुंचीं तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया। मिथिला पेटिंग वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का साधारण लुक नजर आया। साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था। बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी।  

संसद में बजट पेश कर हीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए खास साड़ी पहनी है।  दुलारी देवी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।