13 फरवरी को CM विष्णुदेव साय महाकुंभ में करेंगे स्नान

13 फरवरी को CM विष्णुदेव साय महाकुंभ में करेंगे स्नान

January 31, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 31 जनवरी। सीएम विष्णुदेव साय, और सरकार के मंत्री 13 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते हैं। खबर है कि सभी लोग विशेष विमान से कुंभ स्नान के लिए जाएंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि सभी मंत्रियों ने सीएम से चर्चा के बाद कुंभ स्नान का कार्यक्रम तय किया है।

इससे पहले सभी मंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। कहा जा रहा है कि संगठन के कुछ पदाधिकारी भी साथ जा सकते हैं। यह स्नान नगरीय निकाय चुनाव निपटने के बाद होगा।