रेलवे ट्रैक पर मिला आरक्षक का शव, पुलिस जांच में जुटी…

रेलवे ट्रैक पर मिला आरक्षक का शव, पुलिस जांच में जुटी…

January 31, 2025 Off By NN Express

रायपुर,31जनवरी 2025। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मांढर रेलवे ट्रैक पर माना में तैनात एक पुलिस आरक्षक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान गंगाराम ध्रुव के रूप में हुई है, जो माना स्थित 4थी बटालियन में ड्राइवर के पद पर पदस्थ था। बता दें कि गंगाराम ध्रुव अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ माना स्थित किराए के मकान में रहता था। लेकिन बीती रात वह माना से मांढर कैसे पहुंचा, यह पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है।

फिलहाल जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या किसी साजिश का हिस्सा, इस पर अभी संशय बना हुआ है।

इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं परिवार भी सदमे में है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही इस रहस्यमयी मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।