कार से बरामद हुई करोड़ों की चांदी, 2 गिरफ्तार

कार से बरामद हुई करोड़ों की चांदी, 2 गिरफ्तार

January 31, 2025 Off By NN Express

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में वाहन चेकिंग के दौरान सरिया पुलिस ने हुंडई वैन्यू कार से 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ के कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ओडिशा की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार को रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम पप्पू साहू (26), पिता स्व० मंषाराम साहू, विश्वकर्मा चौक साहू पारा, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम रामरूची पटेल (38), पिता जगन्ननाथ पटेल न्यू संतोषी नगर मुजगहन, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया।

जब्त चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपये
जब पुलिस ने वाहन चेकिंग की बात की तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर अलग-अलग रंगों के छोटे-बड़े बैग में चांदी के गहने मिले। 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने कार और गहने जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।