राज्यपाल डेका ने वन मंदिर वाटिका में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत कदम्ब वृक्ष का पौधा रोपा

राज्यपाल डेका ने वन मंदिर वाटिका में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत कदम्ब वृक्ष का पौधा रोपा

January 30, 2025 Off By NN Express

दंतेवाड़। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान वन विभाग द्वारा निर्मित वन मंदिर वाटिका का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कदम के पौधे का रोपण किया और वन मंदिर वाटिका पर्यटन एवं पर्यावरण की दृष्टि से की गई सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

इसके अलावा, महामहिम राज्यपाल को वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, (डीएफओ) द्वारा वन मंदिर की संरचना और उसके महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।