12 साल की छात्रा से दरिंदगी… दो छात्रों ने कई बार किया दुष्कर्म

12 साल की छात्रा से दरिंदगी… दो छात्रों ने कई बार किया दुष्कर्म

January 30, 2025 Off By NN Express

बलरामपुर ।  जिले के कुसमी ब्लॉक के एक निजी छात्रावास में रहकर छठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा गर्भवती हो गई है। छात्रा 12 साल की है। स्वास्थ्य खराब होने पर जांच में छात्रा के गर्भवती होने का पता चला। दो छात्रों पर छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एक छात्र उसी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि दूसरा छात्र छात्रावासी नहीं हैं। ये दोनों भी नाबालिग हैं। इनके खिलाफ मामला कर लिया गया है।
छात्रा कुछ माह की गर्भवती मामला बलरामपुर जिले के दूरस्थ कोरन्धा थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में निजी स्कूल है, जिसमें छात्रावास की सुविधा भी है। छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावास में अलग-अलग कमरे हैं। इसी निजी स्कूल में छठवीं में छात्रा पढ़ाई करती है।
    दीपावली के अवकाश में छात्रा घर गई थी। उस दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था। घरवालों ने उसका इलाज कराया था। छात्रा के स्वस्थ होने पर फिर से निजी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया था। छात्रा फिर से स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने लगी थी।
    छात्रा की तबीयत फिर बिगड़ी तो डॉक्टर से जांच कराई। जांच में छात्रा के गर्भवती होने का पता चला। परिजन ने छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने दुष्कर्म करने की जानकारी दी। इसी आधार पर परिजन ने कोरन्धा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
   थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने बताया कि छात्रा से महिला पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है। शुरूआती पूछताछ में छात्रा ने बताया कि दो छात्रों ने उसके बाद कुछ माह पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था, जिसमें एक छात्रावास में ही रहता है, तो दूसरा आरोपी बाहर रहकर पढ़ाई करता है।
    छात्रा के साथ उसके बाद समय-समय पर उन्हीं दोनों ने अलग-अलग दुष्कर्म किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी की है। पुलिस अब छात्रा की महिला डॉक्टरों से जांच और सोनोग्राफी कराने की तैयारी में है, जिससे गर्भ की अवधि का पता चल सके।