Mahakumbh 2025 Fire News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद फिर मेला क्षेत्र में लगी आग, कई पंडाल जले

Mahakumbh 2025 Fire News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद फिर मेला क्षेत्र में लगी आग, कई पंडाल जले

January 30, 2025 Off By NN Express

प्रयागराज,30 जनवरी 2025। महाकुंभ मेला क्षेत्र के छतनाग घाट पर सेक्टर-22 में आग लगी है। जहां आग लगी, वहां लोग मौजूद नहीं थेl प्रयागराज महाकुंभ मेला में भगदड़ के अगले दिन गुरुवार को आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, इसलिए जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है।


बुधवार यानी कल मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी। इसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। प्रशासन ने 30 मौतें स्वीकार की थी।


19 जनवरी को भी लगी थी आग, 180 कॉटेज जले थे
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।
महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी