मुख्यमंत्री ने माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर किया नमन

मुख्यमंत्री ने माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर किया नमन

January 29, 2025 Off By NN Express

रायपुर । मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध कवि और लेखक ’पद्मभूषण’ माखनलाल चतुर्वेदी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी की रचनाओं को याद करते हुए कहा कि माखनलाल जी ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में  ‘पुष्प की अभिलाषा’ लिखी जो बहुत लोकप्रिय रचना है। माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्य और देश के लिए अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा।