हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से 5 लाख लूटे, कार रोकी शीशा तोड़ डाला, दहशत में आए

हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से 5 लाख लूटे, कार रोकी शीशा तोड़ डाला, दहशत में आए

January 29, 2025 Off By NN Express

जाजपुर,29जनवरी 2025: ओडिशा के जाजपुर जिले में चार हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी से 5 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है. घटना मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर बाराबती छका के पास हुई. कारोबारी जीतेंद्र दास की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, चार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनकी कार का शीशा तोड़कर उनका बैग छीन लिया. इस बैग में कुल 5 लाख रुपये की कैश रकम थी. कारोबारी ने धर्मशाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने कहा,’व्यवसायी अपने चार पहिया वाहन में बालीचंद्रपुर, चंडीखोले और धर्मशाला इलाकों से नकदी इकट्ठा करके घर लौट रहा था, जब उसके साथ ये लूट हुई. मामले पर एक अधिकारी ने कहा- ‘हमने आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए हैं और सुराग पाने के लिए उनकी जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट के सिलसिले में बाराबती इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. अपने वाहन से कहीं जा रहे लोगों के साथ सरेराह लूटपाट के कई मामले रोजाना सामने आते हैं.कुछ माह पहले ही औरैया में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पल्सर सवार तीन लुटेरों ने बाइक से जा रहे कपल के साथ लूटपाट की. यह घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की है.इसको लेकर लगाई गई एसओजी एवं पुलिस की टीमें जल्द खुलासे की बात कर रही है. बताया जाता है कि ससुराल से पत्नी के साथ लौट रहे बाइक सवार दंपति के साथ पल्सर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अछल्दा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सुभानपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लूटपाट की गई थी. बदमाश दंपति से जेवर और कैश लूटकर फरार हो गए.