अकउंटेंट गिरफ्तार: दिव्यांग शिक्षक से मांगी थी रिश्वत

अकउंटेंट गिरफ्तार: दिव्यांग शिक्षक से मांगी थी रिश्वत

January 29, 2025 Off By NN Express

कोंडागांव । कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन टीम ने समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने पदस्थापना के नाम पर एक दिव्यांग शिक्षक से 30 हजार रुपये की मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के एकाउंटेट अरूण कुमार सेठिया ने एक दृष्टिबाधित शिक्षक दिलीप कुमार से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दिलीप कुमार ने एसीबी से इसकी शिकायत की। इसके बाद टीम ने आरोपी अरुण कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।