चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

January 29, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग के मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चुनाव अभियान पर रोक लगाने की मांग की।

इस प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती सीतारमण के अलावा केंद्रीय भूपेंद्र यादव, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के मुलाकात के दौरान श्री केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर लगाए गए ‘यमुना में जहर मिलाने’ के आरोप को लेकर शिकायत की और उनके चुनाव अभियान पर पाबंदी लगाने की मांग की।