रायपुर के  होटल में छापा मार पकड़ी 15 लाख की हेरोइन

रायपुर के  होटल में छापा मार पकड़ी 15 लाख की हेरोइन

January 26, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 26 जनवरी I आमानाका पुलिस ने टाटीबंध के एक होटल में छापा मारकर दो लोगों को दबोचा है. पंजाब के गुरदासपुर से आकर यहां ठहरे दोनों आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है. जिसकी कीमत 15 लाख के आसपास बताई जा रही है.

दो दिन पहले भी सरोना इलाके में एक महिला समेत दो लोगों को दबोचा गया था. उनसे 20 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी. इन चारों आरोपियों का संपर्क पंजाब के गुरदासपुर इलाके से पाया गया है. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को टाटीबंध में हर्षित टॉवर के बगल में स्थित होटल ओयो में छापेमारी करने की सूचना है.

ग्राहक की तलाश में लगे थे कि पुलिस ने बोल दिया धावा


पुलिस के मुताबिक आरोपी होटल में कमरा लेकर रूके हुए थे. संभवतः हेरोइन बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे. दो दिन पहले जगदीश सिंह पिता महेन्द्र सिंह जाट 25 वर्ष और शीतल राजपूत पति स्व. रवि कुमार की गिरफ्तारी की गई थी.