दीपका कोयला खदान में नियंत्रित होकर पलटा एक ट्रैलर-सहचालक मृत

दीपका कोयला खदान में नियंत्रित होकर पलटा एक ट्रैलर-सहचालक मृत

January 25, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) दीपका कोयला खदान में नियंत्रित होकर पलटा एक ट्रैलर-सहचालक मृत
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना दीपका खदान में कार्यरत 20 साल के एक ट्रैलर सहचालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कांटा नंबर 9 के पास एक ट्रैलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वाहन के सहचालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उक्त मृतक की पहचान जांजगीर जिले के बुडगहन निवासी आशीष डहरिया के रूप में की गयी है। सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

  • वाहन चालक ने सहचालक को बचाने की कोशिश
    जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रैलर कोयला लोड करने जा रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सहचालक वाहन में दब गया। चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकल गया और सहचालक को बचाने का प्रयास करने लगा। आसपास के लोगों की मदद से सहचालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हादसे में चालक को भी चोटें आई हैं।
    दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ट्रेलर एक निजी कंपनी का है, जो लंबे समय से दीपका खदान में कोयला परिवहन का काम कर रही है।हादसे के बाद खदान में कुछ समय के लिए वाहनों की कतार लग गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया।