कलेक्टर साहू ने मतदाता दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

कलेक्टर साहू ने मतदाता दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

January 25, 2025 Off By NN Express

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू एवं अतिथि रिटायर्ड रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय आर के बेहार ने अधिकारियों- कर्मचारियों को एक मतदाता के रूप में सजगता एवं निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।      

सभी ने यह शपथ ली कि लोकतंत्र में हम अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी भेद-भाव अथवा प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन और रूपरेखा, समन्वय उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।