नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

January 25, 2025 Off By NN Express

रायपुर । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

डॉ. महंत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, संविधान के सृजन से ही हमने देश की आजादी का मूल लक्ष्य हासिल किया है। संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों/ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। प्रत्येक नागरिक की अलग-अलग भूमिका में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हो, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण कर सकेंगे।

डॉ. महंत ने इस अवसर पर आह्वान किया कि, हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ़, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।