विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण

January 25, 2025 Off By NN Express

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह प्रथम वाहिनी छ.स.ब. भिलाई दुर्ग में होगा आयोजित

दुर्ग । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय दुर्ग के प्रथम वाहिनी छ.स.ब. भिलाई दुर्ग में मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात् परेड की सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में 10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान होगा। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व झाँकियों का प्रदर्शन होगा और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।