यूपी में हो रही झमाझम बारिश, दिल्ली में भी बदला मौसम

यूपी में हो रही झमाझम बारिश, दिल्ली में भी बदला मौसम

January 23, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली ।  उत्तर भारत में दिन में मौसम काफी गर्म था, वही आज उत्तर प्रदेश में सुबह से बारिश होने लगी है। दिल्ली-एनसीआर का भी मौसम बदल गया है। वहीं मौसम विभाग ने 23 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को दिल्ली और यूपी में सुबह से ही बारिश हो होने की संभावना जताई थी और इसी के साथ ठंड फिर से बढ़ सकती है। साथ ही पंजाब हरियाणा में कोहरा होने की संभावना जताई है।

हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट बारिश की संभावना है।