बीमार मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, चली गई थी नौकरी…सैफ के हमलावर ने पुलिस के सामने किया वजह का खुलासा

बीमार मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, चली गई थी नौकरी…सैफ के हमलावर ने पुलिस के सामने किया वजह का खुलासा

January 22, 2025 Off By NN Express

मुंबई,22 जनवरी 2025 । चोरी करने से पहले पता नहीं था कि यह सैफ अली खान का घर है। चोर ने सैफ के घर को बेतरतीब ढंग से चुना। वह बस किसी अमीर के घर चोरी करना चाहता था और लूट के पैसे लेकर बांग्लादेश भाग जाना चाहता था ताकि अपनी बीमार मां की मदद कर सके…ये बयान है उस चोर का, जो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर चोरी करने के इरादे से घुसा और अभिनेता पर लगातार चाकू से कई वार कर दिए। इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं, इसमें नए खुलासे होते जा रहे हैं।

बेरोजगार था आरोपी
दरअसल, सैफ का हमलावर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ जारी है। इस बीच 30 वर्षीय हमलावर मोहम्मद शहजाद उर्फ विजय दास बांग्लादेशी नागरिक ने सैफ अली खान के घर में घुसने के अपने कारणों के बारे में बताया। चोर ने बताया कि उसने बॉलीवुड अभिनेता को उसकी आर्थिक तंगी के कारण लूटने की कोशिश की थी। उसे अपनी मां के इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी और पिछले साल दिसंबर में उसकी हाउसकीपिंग की नौकरी चली गई थी, जिससे वह आर्थिक तंगी में फंस गया था।

गरीबी के कारण अपनाया चोरी का रास्ता
मोहम्मद शहजाद ने अत्यधिक गरीबी के कारण सैफ अली खान के घर को निशाना बनाया, ताकि वह किसी अमीर व्यक्ति के घर चोरी कर सके। यह भी बताया गया कि अपराध को अंजाम देने के बाद वह बांग्लादेश भागने की फिराक में था। अधिकारी ने बताया कि अपराध की वजह यह थी कि 15 दिसंबर को ठाणे के एक रेस्टोरेंट में हाउसकीपिंग की नौकरी शहजाद को गंवानी पड़ी थी, जब मैनपावर एजेंसी के साथ उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, जिससे वह लगभग दिवालिया हो गया था।

बचने के लिए सैफ पर किए चाकू से वार
इससे पहले, वह वर्ली के एक रेस्टोरेंट में काम करता था, जहां उसे 13,000 रुपये प्रति माह मिलते थे, जिसमें से वह 12,000 रुपये अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भेजता था। पूछताछ के दौरान शहजाद ने कबूल किया कि उसने सैफ अली खान की पकड़ से बचने के लिए उनकी पीठ पर कई बार चाकू से वार किया। हमले के बाद वह खान के बांद्रा स्थित फ्लैट से भाग गया और बिल्डिंग के बगीचे में करीब दो घंटे तक छिपा रहा।

सैफ पर कैसे हुआ हमला
दरअसल, सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर पर हमला हुआ। 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कथित तौर पर चोरी की कोशिश के दौरान अभिनेता पर चाकू से हमला किया था। चोर की केयरटेकर के साथ भिड़त हुई, फिर बचाव करने आए सैफ की चोर के साथ हिंसक झड़प हुई। इस दौरान चोर ने लगातार चाकू से वार किए, जिसमें सैफ को छह जगह चोटें आईं। फिर उन्हें उनके सात वर्षीय बेटे तैमूर ने अस्पताल पहुंचाया। सैफ का ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन ने बताया कि अभिनेता तैमूर और एक केयरटेकर के साथ ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचे थे।