पुलिस अफसरों ने अपराधियों के साथ मनाया जन्मदिन, 2 एसआई सस्पेंड

पुलिस अफसरों ने अपराधियों के साथ मनाया जन्मदिन, 2 एसआई सस्पेंड

January 21, 2025 Off By NN Express

मध्य प्रदेश,21 जनवरी 2025:। मंदसौर में दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर उनका ‘आदतन अपराधियों’ के साथ जन्मदिन का केक काटना, जिसका वीडियो वायरल हो गया। दोनों पुलिस अधिकारियों की पहचान सुनील सिंह तोमर और जगदीश ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों नई आबादी पुलिस थाने में तैनात थे। रविवार शाम को सामने आए वीडियो में कथित तौर पर अधिकारियों को बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के साथ जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, वीडियो की सही तारीख का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मंदसौर के पुलिस सुपरिटेंडेंट (एसपी) अभिषेक आनंद ने दोनों एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। एसपी अभिषेक आनंद ने अपने निलंबन आदेश में कहा, ‘नई आबादी थाने में तैनात एएसआई जगदीश ठाकुर और सुनील सिंह तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

आदतन अपराधी पप्पू दायमा के साथ जन्मदिन का केक काटते नजर आ रहे हैं, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वीडियो की समीक्षा करने पर पता चला कि दोनों अधिकारियों ने गंभीर कदाचार किया है। नतीजतन, दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें मंदसौर के रिजर्व सेंटर में अटैच किया गया है