तिरंगा चौक के पास मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने तत्परता से बुझााया आग

तिरंगा चौक के पास मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने तत्परता से बुझााया आग

January 20, 2025 Off By NN Express

जगदलपुर ।    तिरंगा चौक में रविवार सुबह एक मकान में आग लग गई। उस मकान के पास रहने वाली एक नगर सेना की महिला सैनिक ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार तिरंगा चौक निवासी जय कुमार झाली के घर से अचानक धुंआ निकलता देखकर आस-पास के लोगों को आग लगने की जानकारी मिली।

साथ ही परिवार के लोग स्वयं ही घर के बाहर निकलकर आग लगने की जानकारी देते हुए बताया कि किचन में दो सिलेंडर रखे हुए हैं।

इसके बाद घटना की जानकारी पड़ोसी महिला नगर सैनिक अरूसा बघेल द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। इसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो गली छोटी होने के कारण वाहन अंदर नहीं जा सका। ऐसे में वाहन को सड़क पर खड़ा कर पाइप मकान के अंदर तक पहुंचकर घंटो की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया, आगजनी के कारण अज्ञात है।