सीएम साय सारंगढ़ में करेंगे 137 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
January 18, 2025सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 19 जनवरी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन पूरी कर ली है। बताया जा रहा कि रविवार को मुख्यमंत्री साँय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां लगभग 137 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
इस दौरान 47 करोड़ के 84 विकासकार्यों का लोकार्पण किया जायेगा जबकि 89 करोड़ रुपए के 78 विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के लिये बी पी एच यू भवन निर्माण और आई पी एच एल भवन निर्माण का भूमिपूजन के अलावा विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, वनमंत्री केदार कश्यप, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह सहित सांसद राधेश्याम राठिया,सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री शामिल होंगे।