कांग्रेस ने की ओबीसी आरक्षण बहाल करने की मांग
January 17, 2025रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बहाल करने की मांग की है। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैज ने कहा कि सरकार को आरक्षण बहाली के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। उन्होंने प्रस्तावित किया कि यदि आवश्यक हो, तो इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए या अध्यादेश लाया जाए।
बैज ने कहा कि भाजपा सरकार की आरक्षण प्रक्रिया से ओबीसी वर्ग का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर नियमों में संशोधन कर अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग समाप्त कर दिया है। अब जिला पंचायतों में ओबीसी वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है।
भाजपा के खिलाफ तीखा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर ओबीसी वर्ग को धोखा देने और सामान्य वर्ग को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण के अधिकार को छीना और अब अनारक्षित सीटों में ओबीसी उम्मीदवारों को लड़ाने का दिखावा कर रही है।
ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर की मांग
बैज ने भाजपा पर हार के डर से नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बैलेट पेपर से चुनाव में हार का डर है, इसलिए उसने ईवीएम का सहारा लिया है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करे कि ईवीएम में वीवीपैट का उपयोग होगा या नहीं।
चुनाव और परीक्षाओं में टकराव
बैज ने चिंता जताई कि फरवरी और मार्च में होने वाले बोर्ड और अन्य परीक्षाओं के कारण चुनाव कार्यक्रम बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा को बाधित करेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह चुनाव और परीक्षा की स्थिति पर स्पष्टता लाए और सुनिश्चित करे कि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो।
धान भुगतान पर भी सरकार को घेरा
कांग्रेस ने किसानों को धान का भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था, लेकिन अभी तक 2300 रुपये का भी भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने धान की कीमत को बढ़ाकर 3217 रुपये करने की मांग की और कहा कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था से किसान परेशान हैं।
किरण देव की नियुक्ति पर तंज
भाजपा अध्यक्ष किरण देव के फिर से निर्वाचित होने पर बैज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में लोकतंत्र केवल दिखावा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आंतरिक चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है, जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से हुए।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी बात रखी और भाजपा पर निशाना साधा। कार्यक्रम में धनेन्द्र साहू, अमितेश शुक्ल, राजेंद्र तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।