परीक्षा पे चर्चा: प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

परीक्षा पे चर्चा: प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

January 17, 2025 Off By NN Express

रायपुर,17 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और देशभर के विद्यार्थी वर्चुअल जुड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ ने इस कार्यक्रम में रिकॉर्ड बनाया है, जहां से 20 लाख 28 हजार से अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। यह देश में सबसे अधिक प्रश्न पूछने वाला राज्य है। छत्तीसगढ़ को दिए गए 10 लाख 25 हजार 389 लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 200% प्रश्न पूछे गए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव दूर करने और उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।