बीजापुर में 4 नक्सली ढेर, जारी है मुठभेड़…

बीजापुर में 4 नक्सली ढेर, जारी है मुठभेड़…

January 16, 2025 Off By NN Express

बीजापुर। बीजापुर  के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जवान चला रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208,  210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही है। सुबह 9 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी है।