NEET UG 2022: नीट यूजी के काउंसलिंग राउंड दो की तारीखों में बदलाव
November 11, 2022मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा( NEET UG 2022) नीट यूजी के काउंसलिंग राउंड दो की तारीखों में बदलाव किया है। अब फ्रैश रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर से 13 नवंबर तक होंगे। इसके अलावा पैमेंट के लिए भी अब 13 नंबर तक सुविधा उपलब्ध रहेगी। रजिस्ट्रेशन को रीसेट करने के लिए ऑप्शन 13 नवंबर तक उपलब्ध होगा। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की समय सारणी के अनुसार रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 3 बजे तक थी।
अब बाद च्वाइज फीलिंग के लिए भी समय बदला गया है। च्वाइज फीलिंग के लिए 13 नवंबर को शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। लॉक के लिए 13 नवंबर को शाम 3 से 5 बजे तक का समय दिया गया है। रिजल्ट 14 या 15 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि नीट यूजी ( NEET UG 2022 ) राउंड-2 काउंसलिंग प्रोसेस में कुछ देरी देखने को मिली। जिसके पीछे की वजह मेडिकल कॉलेज की सीटों में हुआ इजाफा बताया जा रहा है। नीट यूजी ( NEET UG 2022 ) की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसमें कुल 18,72,329 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को जारी किए गए। मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा संचालित नीट यूजी( NEET UG 2022 )के काउंसलिंग की प्रकिया कुल 4 राउंड में पूरी होगी।