
होटल से एसी चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में हुए कैद
January 15, 2025(कोरबा) होटल से एसी चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में हुए कैद
कोरबा : कोरबा अंचल के अति व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल सेंटर पॉइंट में गत रात्रि चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने होटल में लगे एक वातानुकूलित यंत्र (एसी) को निकालकर एक गाड़ी में रख भाग निकले। इस घटना की जानकारी होटल संचालक ने सीएसईबी चौकी पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है।
जानकारी के अनुसार चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे एसी को निकालते और गाड़ी में रखकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया है।