आओ पेड़ लगाए हम : पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिए महाकुंभ में पहुंचे बालोद के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू…

आओ पेड़ लगाए हम : पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिए महाकुंभ में पहुंचे बालोद के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू…

January 15, 2025 Off By NN Express

बालोद, 14 जनवरी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करने बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू अपने सहयोगी के साथ पहुंचे हैं. भोज साहू प्रयागराज पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हाथों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखा हुआ तख्ती व सिर पर कागज का टोपीनुमा स्लोगन लेखन करके पीछे पीठ पर बेल पौधा रखा आक्सीजन नुमा डिब्बा लटकाकर रखा हुआ है.

मुंह-नाक में मास्क लगाकर भोज साहू पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ‘सांसें हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, जागोगे तुम जागेगा भारत, स्वच्छ वायु पाएगा भारत’ स्लोगन के जरिए महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं.