छत्तीसगढ़: उपराष्ट्रपति धनखड़ आज गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़: उपराष्ट्रपति धनखड़ आज गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

January 15, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 15 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आज 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा।


जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ बिलासपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे। उपराष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति इसके पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से संध्या 4.50 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।