गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिया गया दायित्व

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिया गया दायित्व

January 14, 2025 Off By NN Express

जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) की तैयारी हेतु बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में मंगलवार को किया। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। सभी अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 9 बजे लालबाग मैदान में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।