अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करें : कलेक्टर
January 14, 2025उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने विभागवार एवं अनुविभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उचित निराकरण हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किए हैं। उन्होंने विगत सप्ताह के लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए सैच्युरेशन मोड में प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाने और विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा किए गए कार्यों की पोर्टल में त्वरित एंट्री करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नवीन स्वीकृत उचित मूल्य की दुकान तथा स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण की प्रगति का समीक्षा करते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सम्पूर्ण कार्यों को मार्च माह तक पूर्ण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब तक हुए निर्माण की समीक्षा भी किए।
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए स्वीकृत आवास की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का जल्द निराकरण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यो की भी समीक्षा किया गया तथा जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का पंजीयन कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। जिले के पीएम स्कूलों जो निर्माणाधीन तथा अपूर्ण हैं उसे भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।