रंगदारी दिखाने वालों का पुलिस ने उतारा रंग, कराई उठक-बैठक

रंगदारी दिखाने वालों का पुलिस ने उतारा रंग, कराई उठक-बैठक

January 13, 2025 Off By NN Express

कुरुद। दुकानदारों को चाक़ू दिखाकर रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों का कुरुद पुलिस ने उन्ही दुकानों के सामने रंग उतारा, जिस दुकान के सामने वो रंगदारी दिखाने रहे थे।

दरअसल भखारा-भठेली के युवक दुकानदारों को चाकू दिखाकर रंगदारी करते थे। 30 दिसम्बर की रात्रि भखारा भठेली एवं गुजरा के गुण्डा बदमाश युवकों ने कई वारदात को अंजाम दिया। जिसके विरोध में और बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने नगर वासियों को सड़क पर उतरना पड़ा था।

आम जनता की शिकायत को नजरअंदाज कर बदमाश युवकों पर शिकंजा कसना छोड़ छुटभैये नेताओं की बात मानकर आरोपियों को छोड़ देना स्थानीय पुलिस को मंहगा पड गया। नतीजन उक्त मामले में पुलिस की काफी फजीहत हुईं और जब उच्च अधिकारियों की फटकार लगी तब पुलिस ने रंग दिखाना शुरू किया। फिर क्या था, सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसी दुकानों के सामने ले जाकर उठक- बैठक कराया जहां इन्होंने रंगदारी दिखाई थी। फिर आरोपियों को जेल दाखिल किया।

भखारा पुलिस ने शुक्रवार को कई वारदातों में शामिल नगर पंचायत भखारा निवासी राहुल कंवर, गुजरा के गोपी विश्वकर्मा को नगरवासियों की शिकायत पर गिरफ्तार किया और जुलुस निकालकर राज बर्तन दुकान के सामने ले जाकर उठक- बैठक कराया। जहाँ कुछ दिन पहले आरोपी ने चाकू दिखाकर दुकानदार को ललकारा था।