छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: 20 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, 4 अधिकारी DIG से IG प्रमोट; 8 IPS अधिकारी एसएसपी से डीआईजी बने

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: 20 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, 4 अधिकारी DIG से IG प्रमोट; 8 IPS अधिकारी एसएसपी से डीआईजी बने

January 11, 2025 Off By NN Express

रायपुर,11 जनवरी 2025 । राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. 2007 बैच के IPS अधिकारी रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी राव सोमावार को DIG से IG प्रमोट किया गया है. इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने की वजह से जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

वहीं 2011 बैच के 8 IPS अधिकारी संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसीमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, आजत शत्रु बहादुर और लाल उमेद सिंह को एसएसपी से डीआईजी प्रमोट किया गया है.

2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू को सेलेक्शन ग्रेड मिला है.

देखिये प्रमोशन लिस्ट-