मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन के तहत आवास हितग्राहियों को सौंपी चाबी
January 9, 2025प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मिला पक्का घर
धमतरी । प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के हाथों से अपने पक्के घर की चाबी पाकर आज पीलोबाई और अमेरिका बाई खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। वे कहतीं हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का कोई पक्का मकान होगा और उसमें वे अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रहेंगी। आज उनका यह सपना साकार हो गया। दरअसल प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना के तहत लाभान्वित जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के सिहावा निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राही श्रीमती पीलोबाई और श्रीमती अमेरिका बाई आज स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में पहुंची थीं। जहां उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा उनके पक्के मकान का चाबी वितरित किया गया। चाबी को पाकर वे काफी खुश होकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करतीं हैं।