आमिर खान को पसंद आयी फिल्म लवयापा

आमिर खान को पसंद आयी फिल्म लवयापा

January 8, 2025 Off By NN Express

मुंबई । बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान को अपने बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा बेहद पसंद आयी है।

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को हाल ही में पृथ्वी थिएटर में स्पॉट किया गया। फिल्म लवयापा के बारे में बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक बहुत ही एक्साइटिंग फिल्म है। मेरे लिए यह रोल बिल्कुल नया है, ‘महाराज’ से काफी अलग इसलिए मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग भी है। और हां, यह मेरी पहली थिएट्रिकल रिलीज़ है।

आमिर खान ने फिल्म लवयापा पर अपनी पहली राय बताते हुए कहा, मैंने इसका रफ कट देखा है और सच कहूं तो मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई। ये बहुत मजेदार और एंटरटेनिंग है। आजकल हमारी जिंदगी मोबाइल फोन्स की वजह से काफी बदल गई है,और उससे जुड़ी जो मजेदार बातें होती हैं, वो इसमें दिखाई गई है।

सभी एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है। जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को स्क्रीन पर देखा, तो ऐसा लगा जैसे मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। वही एनर्जी, वही फील स्क्रीन पर झलक रही थी। मैं खुद श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म ‘लवयापा’ 07 फरवरी को रिलीज होगी।