छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

January 8, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

  • केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा आयोजित
    कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 07 जनवरी से 13 जनवरी तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा-पूर्व के सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा-पूर्व एवं लाल मैदान कोरबा-पश्चिम में आयोजित किया जा रहा है।
    उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजीव कंसल मुख्य अभियंता (उत्पादन) डीएसपीएम ताप विद्युत गृह कोरबा-पूर्व ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल से शारीरिक, मानसिक और क्रिकेट से आर्थिक विकास भी होता है। इसलिए इसे आजकल कैरियर के रूप में भी लिया जा रहा है।
    मुख्य अतिथि संजीव कंसल मुख्य अभियंता ने कोरबा-पूर्व के मैदान में बने टर्फ विकेट की तारीफ की और कहा इसके निर्माण में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आयोग देने वाले सभी व्यक्ति बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एल.एन. सूर्यवंशी ने सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से अपने खेल को निखारने हेतु इस अवसर का फायदा उठाने को कहा।
    सचिव क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद पी.आर. वार्ते ने सभी सहयोगियों के योगदान की सराहना की अपने उद्बोधन में कहा ये कोरबा-पूर्व मैदान की उपलब्धि है कि खिलाड़ी टर्फ मैदान में वास्तविक क्रिकेट खेल का अनुभव कर सकते हैं। केवल सीएसईबी ही नहीं कोरबा के सभी उभरते खिलाड़ियों के लिये एक अवसर है की खेल को सवारें और आगे बढ़े, अपनी प्रतिभा को निखारें और देश के लिए खेलें।
    यह प्रतियोगिता छोटे फार्मेट टी-20 के तर्ज पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी की कुल 10 टीमे कोरबा-पूर्व ,कोरबा-पश्चिम, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, मड़वा रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, राजनांदगाँव प्रतिनिधित्व कर रही हैं।