भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वत ने की राज्यपाल से मुलाकात

भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वत ने की राज्यपाल से मुलाकात

January 8, 2025 Off By NN Express

खाटू श्याम बाबा की फोटो फ्रेम किये भेंट

भिलाई । आज रायपुर राजभवन पहुँच राज्यपाल डेका से सौजन्य मुलाकात कर नूतन कैलेंडर वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं भिलाई कैन डू फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वत ने दी साथ ही आशीर्वाद लिया, और भिलाई विधानसभा से जन हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। राज्यपाल को भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन का अंग वस्त्र व बाबा खाटू श्याम जी का फ़ोटो फ्ऱेम भी भेंट किया।