विकास खन्ना की तारीफ से इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़
January 7, 2025नई दिल्ली। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 की वह विनर रह चुकी हैं। दीपिका का नाम छोटे पर्दे के उन सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब एक्ट्रेस सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं। इसका एक प्रोमो भी सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
एक्ट्रेस दीपिका लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव न होने के बाद भी लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल दीपिका की दुनिया के जरिए फैंस के लगातार संपर्क में रहती हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस को मास्टरशेफ के मंच पर इमोशनल होते हुए देखा गया है। आइए जानते हैं कि विकास खन्ना और फराह खान के सामने एक्ट्रेस के रोने के पीछे का कारण क्या है।
सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ में नजर आएंगी दीपिका कक्कड़
लाफ्टर शेफ्स की तरह अब सोनी टीवी पर सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ शुरू होने वाला है। इससे जुड़े प्रोमो लगातार टीवी लवर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि दीपिका कक्कड़ ने एक डिश बनाई और शेफ विकास का रिएक्शन सुनने के बाद एक्ट्रेस रोने लग गईं। इसके बाद शो पर मौजूद अन्य महिलाएं भी इमोशनल नजर आईं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ड्रामा शुरू करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।