वरुण-कीर्ति की बेबी जॉन की टिकट खिड़की पर निकली जान
January 6, 2025नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है।
एक्शन थ्रिलर 25 दिसंबर को रिलीज हुई और मेकर्स को इससे काफी उम्मीद थी. हालांकि फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही, उससे ऐसा लग कि मूवी पिट जाएगी।
रिलीज के पहले सोमवार को मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखी गई ऐसा लग रहा कि फिल्म अपने बजट का आंकड़ा भी निकालने में सफल नहीं हो पाएगा। हालांकि नये साल की छुट्टियों में फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।
फिल्म बेबी जॉन का छठे दिन का कलेक्शन बहुत कम है. फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये कमाए. टोटल कमाई फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये की कर ली है. फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ है