वायु सेना प्रमुख ने वायु सैनिकों का बढ़ाया हौसला

वायु सेना प्रमुख ने वायु सैनिकों का बढ़ाया हौसला

January 6, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए वायु सैनिकों से हर समय उच्च स्तर की तत्परता बनाये रखने को कहा है।

वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार एयर चीफ मार्शल ने शनिवार और रविवार को लक्षद्वीप द्वीप समूह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिनिकॉय द्वीप और कवरती द्वीप पर तैनात वायु सैनिकों से बातचीत की और विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया। उन्होंने भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के जवानों के साथ भी बातचीत की।

वायु सेना प्रमुख ने बातचीत के दौरान बदलते भू-राजनीतिक माहौल में आगे रहने की आवश्यकता पर बल दिया और उभरती हुई आकस्मिकताओं से निपटने में वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी रोशनी डाली। उन्होंने हर समय उच्च स्तर की तत्परता बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया। वायु सेना प्रमुख ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों के पेशेवर दृष्टिकोण की सराहना की और उन्हें राष्ट्र के सुरक्षा हितों को सुरक्षित रखने में हमेशा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।