मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

January 5, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 5 जनवरी 2025 । अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। राजदूत श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है और यहां प्रकृति की गोद में बसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने राजदूत श्री गार्सेटी को छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के विपुल भण्डार वाला अग्रणी राज्य है और यहां कई रेयर अर्थमेटल भी पाए जाते हैं।

राजदूत श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री को बताया कि अमेरिका छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने राजदूत श्री गार्सेटी को छत्तीसगढ़ हर्बल के स्थानीय उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव सर्व राहुल भगत, सचिव पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजु एस, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, संचालक उद्योग प्रभात मलिक और अमेरिकी राजदूत के साथ आए अन्य अधिकारी मौजूद रहे।