सीएम साय ने गरियाबंद में 338 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया
January 5, 2025वनांचल क्षेत्र में बेलाट नाला पर पुल निर्माण की घोषणा, 36 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
गरियाबंद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय प्रवास के तहत रविवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण तथा 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही 99 हितग्राहियों को 1 करोड़ 27 लाख रूपये राशि के सामग्री वितरण किया। इसके अलावा विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर मौके पर ही हितग्राहियों को कृषि पंप, मछली जाल, आदि योजनाओं से लाभान्वित किया।
मुख्यमंत्री साय ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र देवभोग-झाखरपारा के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलाट नाले पर पुल निर्माण की घोषणाा की। इससे आसपास के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन लोगों की भलाई एवं हित के लिए सदैव तत्पर है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकास के दिये गये गारंटी अनुरूप शासन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारटी के वादों को पूरा करके लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले को विभिन्न कार्यो की सौगात दी गई है। इससे जिले में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि नये सरकार गठन के बाद पहली बार गरियाबंद जिला मुख्यालय आकर आत्मीय अनुभव हो रहा है। उन्होंने आत्मीयता के साथ स्वागत अभिनंदन के लिए नागरिकों का आभार जताया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिला प्रशासन गरियाबंद बधाई के पात्र है जिन्होंने नवाचार करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति, आंगनबाड़ी नियुक्ति के लिए पहल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान आरंभ किया। इसमें एक ही दिन में गरियाबंद की माताओं-बहनों ने 87 हजार से अधिक पौधे लगाकर लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा दिया। इसके लिए सभी माताओं-बहनों को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नतीजों के लिए यहां गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल क्लास रूम और स्टूडियो के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है, यह बहुत अच्छी बात है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, प्रशासनिक अधिकारियों में रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहित वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पीएम मोदी के गारंटी अनुसार नये सरकार द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को शपथ लेते हुए 14 दिसम्बर को 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किया गया। केंद्र सरकार ने 8.46 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति दी है। इस बार पुनः 3 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के लोग रहते हैं। पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2 हजार 528 से अधिक आवास गरियाबंद में हमारे कमार जनजाति के लोगों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 584 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। केवल आपके जिले में इस योजना के माध्यम से 58 करोड़ रुपए की लागत से 49 सड़कें बन रही हैं। इनकी बसाहट अब मुख्यधारा से जुड़ जाएगी। सिकासार कोडार लिंक परियोजना के सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है। 112 किमी अंडर ग्राउंड नहर लाइनिंग का कार्य पूरा होने पर गरियाबंद जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सुपेबेड़ा के किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा के लिए जिला मुख्यालय एवं देवभोग में डायलिसिस सेंटर आरंभ किये गये हैं। हम इस समस्या को जड़ से समाप्त करने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को रिसर्च के निर्देश दिए गए हैं। स्थाई रूप से इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जब हमने कुंभ मेले का आयोजन राजिम में आरंभ कराया था तब त्रिवेणी संगम की इस नगरी में पूरे देश से संत-समागम हुआ। राजिम का यश और बढ़ा। अगले महीने राजिम कुंभ का आयोजन पुनः होगा। इस बार भी पूरी भव्यता से इस सुंदर समारोह का आयोजन हम करेंगे। राजिम में संत-समागम होगा और हम सब इस सत्संग का लाभ प्राप्त करेंगे।