पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दुड़मा वाटरफॉल
January 5, 2025सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन के विकास एवं संभावना को समझते हुए पर्यटक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में पर्यटन को एक नई पहचान मिली है। स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य जिलों से भी लोग छत्तीसगढ़ की इस प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने पहुँच रहे हैं। पर्यटन एक ऐसी यात्रा है जो न केवल हमें नये स्थानों से परिचित कराती है बल्कि हमारे सोच को भी समृद्ध बनाती है। पर्यटन हमें नये अनुभव के साथ ही नये लोगों से मिलने का अवसर प्रदान करती है। छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन स्थलों को संवारने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा पहल की जा रही है।
सुकमा जिले में एक ऐसा ही प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण जलप्रपात है, जिसे लोग दुड़मा (हिकमीरास) के नाम से भी जानते हैं। दुड़मा वाटरफॉल सुकमा के नजदीक सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दर्शनीय स्थलों के साथ पर्यटन को आकर्षित करता है। यह जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 28 किमी की दूरी पर छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चिपुरपाल में पड़ता है। दुड़मा वाटरफॉल ने अपनी प्राकृतिक सुंदरता से छत्तीसगढ़ के पर्यटन में विशेष पहचान बनाई है।यहाँ एक ओर पानी, दूसरी ओर जंगल होने से ठंडकता बनी रहती है, जिससे वर्ष भर लोग मनोरम दृश्य का आनंद लेने आते हैं।दुड़मा वाटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए काफी चर्चित हो चुका है।
दुड़मा की प्राकृतिक सुंदरता ने वीडियो मेकर्स, सोशल मीडिया इंफलुएंसर को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिन्होंने इस जगह को और खास बना दिया है। दुड़मा में पिकनिक मनाने पहुँचे मडियम सोड़ी ने बताया कि मुझे इस जगह की प्राकृतिक खुबसुरती के बारे में कई लोगों ने बताया था। आज मैं अपने परिवार के साथ पिकनिक के लिए आया हूँ। हम सभी को यह जगह वाकई में बहुत बेहतरीन लगा है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले से अपने दोस्तों के साथ पहुँचे मनसा बघेल ने बताया कि मुझे इस जगह की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। मैंने अपने दोस्तों को इस जगह के बारे में बताया और हम सब जलप्रपात को देखने आ गए। हम सभी यहाँ पर खूब नहाए। हमे यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
जिला प्रशासन सुकमा और पर्यटन विभाग द्वारा दुड़मा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की गई है। यहाँ तक पक्की सड़क, मिनी गार्डन, दुकान, पेयजल, शौचालय, सहित बैठक आदि की भी व्यवस्था की गई है।