B.ed. प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों की बहाली करें सरकार – डॉ. महंत

B.ed. प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों की बहाली करें सरकार – डॉ. महंत

January 5, 2025 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बी.एड. प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों की सेवाओं के निरंतरता के संबंध में पत्र लिखते हुए कहा है कि, राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत बी.एड.प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षक जिनकी संख्या 2897 है, जिन्हे विगत दिनों सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है। बी.एड. प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों की समस्या इनके आश्रितों से जुड़ी आजीविका से संबंधित है, और अभी भी सरकार के पास मौक़ा है कि, रिक्त पद के विरुद्ध इन्हें नौकरी दी जा सकती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने बताया कि, बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मेरे समक्ष उपस्थित होकर आवेदन पत्र दिया है। जिसमे सरकार को उस पर विचार हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि. इन पदों पर इन शिक्षकों को समायोजित किया जा सकता है। सरकार इनके मामले में तत्काल निर्णय लेकर इनका समायोजन करे।